सुविवि में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलेगा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने उदयपुर में सरगम-2015 की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का लिया आनंद
उदयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने युवाओं से देश के समग्र उत्थान के लिए सामाजिक सरोकारों में सशक्त एवं समर्पित भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री बुधवार को विवेकानंद सभागार में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्रसंघ के वार्षिकोत्सव ‘सरगम-2016 ’ में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी ने की। शुभारंभ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। राठौड़ ने श्रेष्ठ एनसीसी कैडेट्स को पुरस्कार प्रदान किए। चिकित्सा मंत्री ने सरगम में प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखा तथा सराहना की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राठौड़ ने प्रदेश में अ श्रेणी विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठित पहचान बनाने के लिए बधाई दी और सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने की घोषणा की।
अपार ऊर्जा का उपयोग करें : उन्होंने विश्वविद्यालयी छात्र-छात्राओं से कहा कि वे समय का महत्व जानें और विद्यार्थी जीवन को सुनहरे भविष्य का आधार बनाएं। राठौड़ ने कहा कि देश की युवा शक्ति में अपार ऊर्जा और सामथ्र्य है। दुनिया भी हमारी युवा शक्ति की ताकत से वाकिफ है। इसे पहचान कर हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पाएं और समाज व देश के लिए कुछ कर गुजरने के जज़्बे से काम करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार युवाओं को स्वावलम्बी बनाने तथा उन्हें सुनहरा भविष्य प्रदान करने के लिए बहुत कुछ कर रही है। सरकार ने इसी को ध्यान में रखकर महाविद्यालयों में रोजगार प्रकोष्ठ कायम किया है।
सुविवि उत्कृष्टता की ओर : आरंभ में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी ने विश्वविद्यालय की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गरिमामयी सर्वोत्कृष्ट पहचान एवं विकास यात्रा पर प्रकाश डाला और विश्वविद्यालय में पीएचसी खोलने का आग्रह किया। आरंभ में छात्र संघ अध्यक्ष सोनू अहारी एवं पदाधिकारियों तथा अधिष्ठाता डॉ. आनंद पालीवाल ने अतिथियों का बुके, उपरना एवं पगड़ी से स्वागत किया और स्मृति चिह्न भेंट किए। समारोह में खेरवाड़ा विधायक नानालाल अहारी, सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा, मावली विधायक दलीचन्द डांगी, उप जिलाप्रमुख सुन्दरलाल भाणावत, ताराचंद जैन, पार्षद नानालाल बया, वीरेन्द्र खींची, नीरज अग्निहोत्री, ललित तलेसरा सहित छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारी, समाजसेवी और विश्वविद्यालयी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।