राजस्थान विद्यापीठ में महिलाओं का तीन दिवसीय स्किल डवलपमेंट शिविर प्रारंभ
उदयपुर। महिलाओें का शिक्षा के साथ साथ कौशल विकास की जानकारी देना भी अब आवश्यक हो गया है इस हेतु यूजीसी ने भी अपने पाठ्यक्रमों में बदलाव करते हुए कौशल आधारित पाठ्यक्रमों को शुरू किया है जिससे व्यक्ति पढाई के साथ साथ अपना रोजगार भी प्रारंभ कर अपनी आजीविका चला सके।
ये विचार गुरूवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक जनशिक्षण विस्तार कार्यक्रम निदेशालय के अन्तर्गत संचालित श्रेया भारती सामुदायिक केन्द्र साकरोदा एवं सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक लि. के तत्वावधान में महिलाओं के लिए तीन दिवसीय स्किल डवलपमेंट शिविर के उद्घाटन अवसर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने व्याक्त किए। विशिष्टम अतिथि सेन्ट्रल बैंक की प्रबंधक एवं प्रभारी मीना देवनानी, निदेशक डॉ. मंजू मांडोत, राकेश दाधीच, बाल कृष्ण शुक्ला ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन केन्द्र प्रभारी राकेश दाधीच ने किया जबकि धन्यवाद पूनम वैष्णव ने किया।
प्रशिक्षण : संयोजक मीना नेभनानी ने बताया कि शिविर के पहले दिन आस पास की आई लगभग 150 ग्रामीण महिलाओं को बेसिक कम्प्यूटर कोर्स, सिलाई, ब्यूटी पार्लर, बंधेज की चद्द बनाना, बेग बनाना एवं विभिन्न प्रकार के अचार बनाना सिखाया गया। शिविर में पूनम वैष्णव, सुरेखा टांक, बाल कृष्ण शुक्ला, दिनेश तिवारी, कृष्णकांत नाहर, नरेन्द्र सेन ने महिलाओं को प्रशिक्षण दिया।