उदयपुर। रेल बजट में एक बार फिर मेवाड़ को सिवाय दो लाइन की तारीफ के निराशा ही मिली है। इससे मेवाड़ के लोगों सहित उद्योगों में भी निराशा छा गई है। अजमेर मंडल में जालोर-सिरोही रोड-उदयपुर तक की रेलवे लाइन के सर्वेक्षण की घोषणा की गई है।
अहमदाबाद आमान परिवर्तन को इस बजट से गति मिलने की संभावना थी लेकिन निराशा ही मिली। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल में करीब .23 करोड़ की लागत से जालोर-सिरोही रोड-उदयपुर (150 किमी), तथा .07 करोड़ की लागत से बर-बिलाड़ा (47 किमी) की लाइन के सर्वे की घोषणा की गई है। इसके अलावा अजमेर स्टेकशन पर यात्री सुविधाएं व सौन्दडर्यीकरण, अजमेर में 6.32 करोड़ की लागत से आधारभूत संरचना व छात्रावास का मरम्मत कार्य, पत्रकारों के लिए रियायती पास पर ई-बुकिंग की सुविधा तथा यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशनों पर परिचालन ठहरावों को यात्री ठहराव में बदला जाएगा।
उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी ने कहा कि रेल बजट में मेवाड़ और उद्योगों के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है। उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन के लिए पैसा मिलने की उम्मीद थी, लेकिन कुछ भी नहीं मिला है। सुविधाओं के लिए जो घोषणा की गई है। उनकी मॉनिटरिंग कैसे होगी। इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बच्चों का आधा टिकट समाप्त कर जनता पर भार डाला गया है।
प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि रेल बजट ने प्रदेश के लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। रेल बजट में प्रभु द्वारा केवल हवाई एवं लोक लुभावन घोषणाएं की गई है। घोषणाएं धरातल पर किस तरह उतरेगी इसका लेकर सरकार की कोई रणनीति नहीं दिखाई देती है।
भाजपा देहात जिलाध्यक्ष गुणवंत सिंह झाला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोशनलाल जैन, जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह सोलंकी, देहात महामंत्री चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, नरेन्द्र कुमार मीणा व रामकृपा शर्मा ने रेल बजट को भारत को नव निर्माण की ओर लेजाने का सफल प्रयास बताते हुए कहा कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट में गरीब आम जनता का ध्यान रखा है।