हरिदासजी की मगरी इलाके में हुआ मामला
उदयपुर। हैण्डीक्राफ्ट की दुकानों में आपसी व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा को लेकर गत रात्रि को एक दुकान मालिक ने अपने ही होटल के कर्मचारियों के साथ मिलकर दुकान मालिक के साथ मारपीट कर दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी।
जानकारी के अनुसार चुण्डा पैलेस के पास में नितिन मनवानी की आर्टिस्ट आर्ट के नाम से हैण्डीक्राफ्ट और एम्ब्रोडरी की दुकान है। इस दुकान के पास में ही बड़ी स्थित एक होटल के मालिक हेमंत पेडीवाल की भी मयूर आर्ट के नाम से दुकान है। दोनों के बीच व्यवसाय को लेकर विवाद चल रहा है। गत रात्रि को हेमंत पेड़ीवाल आया और नितिन को धमकायाथा। इसके बाद रात्रि को नितिन अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। दुकान के बाहर रात्रि को चौकीदार बैठा था और दुकान के बाहर सामान भी रखा हुआ था। रात्रि को हेमंत पेड़ीवाल शराब के नशे मेें अपने होटल के कर्मचारियों के साथ आया और दुकान के बाहर रखे सामान में तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी थी। यह देखकर चौकीदार ने उसके पुत्र कृष्णा को फोन किया। जिस पर रात्रि को कृष्णा अपने घर से दुकान पर गया। जहां पर तोडफ़ोड़ करता हुआ देखकर उसने विरोध किया तो इन लोगों ने कृष्णा के साथ मारपीट की थी। इसी दौरान रात्रि को खेमराज भी पहुंच गया। जिसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने से जाब्ता आया, जिसे देखकर हेमंत पेड़ीवाल भाग गया। सुबह सिंधी समाज की झूलेलाल सेवा समिति के माध्यम से लोगों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर ओपी बुनकर को ज्ञापन दिया और उचित कार्यवाही की मांग की।