40 लाख का बाजार मूल्य
उदयपुर। जिला पुलिस और आबकारी पुलिस ने ट्यूरिस्ट बस में सीटों और गैलेरी के नीचे के हिस्से में एक बॉक्स बनाकर उनमें हरियाणा निर्मित शराब के कार्टून भरकर गुजरात जाते समय दो बसों को पकडक़र चालीस लाख रूपए की शराब बरामद की है।
परसाद थानाधिकारी भरत योगी को सूचना मिली कि एक विडियोकोच बस अवैध रूप से अहमदाबाद की ओर ले जाई जा रही है। रात्रि को एक बजे के करीब पुलिस ने एक ट्यूरिस्ट विडियोकोच बस को रूकवाया और बस चालक से पूछा तो चालक ने अहमदाबाद जाना बताया। बस में एक भी सवारी नहीं होने पर पुलिस ने पूरी बस की तलाशी ली तो बस में कुछ नहीं मिला। पुलिस को लगा की बस कुछ उंची है। इस पर पुलिस ने बस की गैलेरी में लगे कारपेट को हटाया तो नीचे एक प्लाई नजर आई। गैलेरी की प्लाई को तोड़ा गया तो जैसे ही प्लाई टूटी को नीचे अवैध रूप से शराब के कार्टून नजर आए। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बस की सीटों को हटाया तो बस की सीटों के नीचे भी एक बॉक्स बनाकर शराब के कार्टून बना हुए थे। पुलिस ने इस तरह से बस की सीटों के नीचे बने बॉक्स से 304 पेटी शराब बरामद की, जिसकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख रूपए है। पूछताछ में चालक ने अपना नाम जगदीश रेबारी, राजू रेबारी होना बताया। आरोपियों ने बताया कि इस शराब को वे हरियाणा से लेकर आए थे और गुजरात ले जा रहे थे। अहमदाबाद में ले जाकर इस शराब को एक गोदाम में खाली करना था।
आबकारी पुलिस निरीक्षक योगेश को जानकारी मिली कि गोवर्धनविलास से होकर एक बस खाली जा रही है। आबकारी थानाधिकारी योगेश ने सरस डेयरी के वहां पर नाकाबंदी। नाकाबंदी के दौरान ही तडक़े करीब चार बजे एक नई ट्यूरिस्ट बस का चालक नाकाबंदी देखकर बस को छोडक़र भाग गया। पुलिस ने पीछा भी किया, परन्तु फरार हो गया। बस को थाने पर लाया गया और तलाशी ली तो बस की सीटें काफी उंची नजर आई थी। इस पर पुलिस ने गैलेरी को तोडक़र देखा तो इसमें भी गैलेरी और सीटों के नीचे बने बॉक्स में अवैध रूप से हरियाणा निर्मित शराब भरी थी। पुलिस के अनुसार यह शराब भी लाखों रूपए की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।