उदयपुर. गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, डबोक के प्रबन्ध अध्ययन संकाय द्वारा को मेगा क्विज कौन बनेगा विद्वान हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो पीके जैन ने दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम में उदयपुर, भीलवाड़ा चितौड़गढ़ के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विश्वजीत चौबे व नीरज जैन, द्वितीय स्थान पर प्रतीक झा व रणजीत कुमार व तृतीय स्थान पर विदिशा सुथार एंव श्रैया भारद्वाज रहे। इनके अतिरिक्त बालकिशन मेघवाल, रजत खोली, हेतल कलाल एवं वैशाली लौहार को सात्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर पीके जैन, फाइनेंस कंट्रोलर बी एल जांगीड़ एवं एम.बी.ए के निदेशक डॉ़. मुकेश पोरवाल ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम को संयोजन विवेक शर्मा, मनीष शर्मा, डॉ़ विनीत जैन व डॉ. किरण सोनी ने किया व संचालन विशी बंसल व आशीष राव पंवार ने किया। अंत में डॉ. मुकेश पोरवाल ने धन्यवाद दिया।