उदयपुर। द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया नॉर्दर्न रीजनल कौंसिल के चेयरमैन एसके भट्ट ने कहा कि फ्रीडम 251 मोबाइल 251 रुपए में उपभोक्ता को मिलना परिस्थितियों पर निर्भर करता है। जब आप किसी चीज के आदी हो जाते हैं तो फिर उसे हर हाल में लेकर रहते हैं, बिल्कुल वही स्थित फ्रीडम 251 के साथ है।
वे शनिवार को संगठन के उदयपुर चैप्टर एवं राजस्थान विद्यापीठ के साझे में आरंभ हुई सेमिनार के उद्घाटन सत्र के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सेमिनार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान मेक इन इंडिया के कंटीन्यूशन में सभी जगह आयोजित की जा रही है। मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इस अभियान का आगाज किया।
उन्होंने बताया कि कॉस्ट इफेक्टिव बनाने के लिए मोदी ने यह अभियान शुरू किया है जिससे भारतीय उद्योग विशेषकर एमएसएमई क्षेत्र को लाभ मिलेगा और भारत को एक प्रमुख विनिर्माण हब बनाने में मदद मिलेगी। किसी भी उत्पा्द की लागत का पता लगाकर संगठन सरकार को जानकारी उपलब्ध कराता है। जिस तरह हार्ट अटैक में काम आने वाला स्टेंट दो हजार रुपए का आता है लेकिन उसके बदले उससे हजारों में राशि वसूली जाती है। संगठन का काम सीधे जनता से जुड़ा नहीं होकर सरकार से जुड़ा रहता है।
उदयपुर चैप्टर के चेयरमैन दिनेश दरगर ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग एवं कम लागत पर उच्च कोटि के उत्पादन भारत को प्राथमिक पंक्ति में ला सकते हैं। पत्रकार वार्ता में सेंट्रल काउंसिल मेंबर निरंजन मित्रा, वाइस चेयरमैन रवि साहनी भी मौजूद थे।