उमड़े देहात जिला कार्यकर्ता
उदयपुर। पानी प्रकृति का प्रसाद है मनुष्य को यह ईश्वर की देन है अतः हम सब को चाहिये कि पानी की कीमत पहचानें और इसका सदुपयोग करें।
ये विचार जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने आज भाजपा देहात जिला संगठन द्वारा मंत्री बनने के बाद उदयपुर भाजपा कार्यालय में प्रथम जनसुनवाई करने से पूर्व आयोजित स्वागत समारोह में 300 से अधिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
समारोह में सर्वप्रथम भाजपा देहात महामंत्री चंद्रगुप्त सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह सोलंकी व नाथुलाल जैन ने जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी का माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ व श्रीफल भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
श्रीमती माहेश्वरी ने जल की एक एक बूंद को मानव के लिये बहुमुल्य बताते हुए राजसमंद में पांच पुराने बिलकुल सुख चुके कुंओं को घरों के वर्षाजल से पुर्नभरण की प्रक्रिया के माध्यम से पुनः रिचार्ज करके भरपुर पानीयुक्त बना देने के बारे में बताते हुए महापौर चंद्रसिंह कोठारी को जनजागरण अभियान के माध्यम से उदयपुर की सारी प्राचीन बावडियों को जल से भरपूर बनाने का अनुरोध किया।
माहेश्वरी ने जिन आवासीय कालोनी में किसी प्रकार की पेयजल आपूर्ति नही हैं वहां एक रजिस्टर्ड आवासीय विकास समिति बनाने का सुझाव देते हुए कहा कि ऐसी समिति के आवेदन पर जलदाय विभाग अपने खर्चे से ट्युबवैल खोद कर उस कालोनी की विकास समिति को सभी घरों में पेयजल आपुर्ति करने और व्यय का बिल वसुलने का हक देगी।
माहेश्वरी ने कहा कि गुलाबबाग के पचास से भी अधिक वर्ष पुराने पंपों को बदल कर आधुनिक पंप लगाये जायेंगे और जर्जर पानी की पाईप लाईनों को बदला जायेगा ताकि ज्यादा दबाव से और अच्छी गुणवत्ता के स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो सके और आवश्यकतानुसार नई पानी की टंकीयों का निर्माण होगा व सीवरेज सिस्टम को भी प्रभावी कार्यशील बनाया जायेगा तथा उदयपुर जिले के सुदूरवर्ती गांवो में भी स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिये प्रभावी उपाय किये जायेंगे।
नगर निगम महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने जलदाय मंत्री का स्वागत करते हुए जनसुनवाई को सकारात्मक बताते हुए इसकी निरंतरता की आवश्यकता बताई। धन्यवाद देते हुए पूर्व शहर जिलाध्यक्ष मांगीलाल जोशी ने जल ही जीवन है। इस सूत्र वाक्य पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जल संरक्षण पर जोर दिया और कहा कि उदयपुर में जनसुनवाई होने से गरीब जनता को बहुत राहत मिलेगी क्योकि उनके कार्यों का त्वरित निस्तारण हो पायेगा।
जनसुनवाई में शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, पूर्व देहात जिलाध्यक्ष हीरालाल कटारिया, पुर्व उपसभापति वीरेन्द्र बाफना, देहात कोषाध्यक्ष एनसी जैन, शहर कार्यालय मंत्री सुशील जैन व देहात कार्यालय मंत्री ईश्वरलाल सुथार, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश खोखावत व प्रकाश अग्रवाल, पुर्व पार्षद दुर्गेश चौबीसा, विजयप्रकाश विप्लवी, चेतन सनाढय, गोविंद दीक्षित, उर्मिला भंडारी, निर्मला तलेसरा, आजाद उदावत, रेखा उंटवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के इकराम कुरैशी, पूर्व ट्रस्टी अमृत मेघवाल व केएल समदानी भी उपस्थित थे। संचालन देहात जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने किया।