उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दशा नरसिंहपुरा संस्थान की ओर से प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव की जयंती पर दिव्यांगजनों के सहायतार्थ 2 अप्रेल को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को संस्थान की हुई बैठक में किया गया। मुख्य अतिथि संस्थान के परम संरक्षक कुंतीलाल जैन थे।
मीडिया प्रभारी सुमतिचंद्र जैन ने बताया कि कवि सम्मेलन लोककला मंडल में होगा। इसमें स्थानीय के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर निवासरत समाजजनों को आमंत्रित किया जाएगा। कवि सम्मेलन का संयोजक पंकज गांगावत को बनाया गया है। बैठक में विभिन्न कमेटियां गठित की गई। शांतिलाल गांगावत को अतिथि तय करने वाली कमेटी, हर्ष रत्नावत को मीडिया व प्रचार प्रसार कमेटी, अनिल लूणदिया को देश भर में निमंत्रण पत्र भिजवाने, सुमतिचंद्र जैन, महावीर भाणावत व रमेश जुंसोत को टेंट व्यवस्था, ऋषभ रत्नावत, सुंदरलाल लालावत को लाइटिंग व्यवस्था, रमेश पचोरी, जिनेन्द्र वाणावत, मोहनलाल कीकावत को शहर में निमंत्रण पत्र वितरित करने का जिम्मा सौंपा गया।
सभी राज्य के प्रमुख संजय जैन इंदौर, डॉ. महावीर जैन दिल्ली, विजयसिंह जैन हरियाणा, भरत भादावत उत्तरप्रदेश, बद्रीभाई गांगावत अहमदाबाद, डॉ. पंकज बोहरा महाराष्ट्र को समाजजनों की पूर्ण भागीदारी तय करने की जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में मोहनलाल कीकावत, सुमतिचंद्र जैन, रमेश जुंसोत, रमेश पचोरी, अनिल लुणदिया, हर्ष जैन ने भी विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष शांतिलाल गांगावत ने की। संचालन जिनेन्द्र वाणावत ने किया।