सर्राफा व्यवसाय सातवें दिन भी बंद
उदयपुर। भारत सरकार द्वारा तत्कालीन बजट मे सर्राफा व्यवसाय को अवरूद्ध करने के लिए केन्द्रीय सरकार द्वारा एक्साईज ड्यूटी लगाने के विरोध में अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी बन्द के अन्तर्गत उदयपुर के सर्राफा व्यवसायी, स्वर्णकार बन्धु, बंगाली कारीगर एवं मराठाओं ने व्यापार सातवें दिन भी बन्द रखा।
सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि तत्कालीन बजट में केन्द्रीय सरकार द्वारा सोने एवं रत्नजड़ित आभूषणो पर एक्साईज ड्यूटी लगाई गई है। जो कतई तर्क संगत नही है एवं जिससे सर्राफा व्यवसाय में अनेक जटिलतायें आयेगी एवं व्यवसाय की गति अवरूद्ध होगी। रैली को इन्दरसिंह मेहता, यशवन्त आंचलिया, नरेन्द्र सिंघवी, राकेश तातेड़, बद्रीलाल सोनी आदि ने सम्बोधित किया।
महामंत्री विनोद लोढ़ा एवं जयन्त नैनावटी ने बताया कि 9 मार्च को घण्टाघर पर सुबह 10.45 बजे वित्तमंत्री अरूण जेटली के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया है। वित्तमंत्री को यह काला कानून वापस लेने हेतु आहुतियां दी जायेगी। होलसेल गोल्ड एसोसिएशन के संरक्षक यशवन्त आंचलिया ने बताया कि संघर्ष को गति देने हेतु सम्पूर्ण व्यवसायी एकजुट है एवं जब तक एक्साईज डयूटी वापस नही ली जाती, हमारा संघर्ष एवं अनिश्चितकालीन बन्द जारी रहेगा। प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियो द्वारा हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।