सभी समाज व वर्गों को जोड़कर विराट होगा नववर्ष महोत्सव
उदयपुर। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति ने आज नववर्ष महोत्सव के कार्यक्रमों के लिए नए लोगो का लोकार्पण आज यहाँ आलोक संस्थान, श्री राम मंदिर प्रांगण, सेक्टर-11 में किया।
मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी थे। अध्यक्षता नववर्ष समारोह समिति के सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने की। विशिष्ट अतिथि सांस्कृतिक समिति के जगदीश मेनारिया, उद्यान समिति के सत्यनारायण मोची थे। कोठारी ने कहा कि समारोह के विभिन्न कार्यक्रम मंज समाज की भागीदारी के लिए किए जा रहे यह प्रयास सराहनीय है और इसे और भी प्रभावी बनाने के लिये सभी मिलकर नववर्ष की चेतना को जन जन तक पहुंचाएंगे। डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि यह विक्रम सम्वत् 2073 सौम्य संवत् है जो कि शिव को समर्पित है जिसके राजा शुक्र, मंत्री बुध, मंगल फल देवता, अनाज का देवता गुरू, बादलों के देवता मंगल, कोषाध्यक्ष शुक्र है। इस सम्वत् में हमेशा शुभ व अच्छी परिस्थितियाँ उत्पन्न होगी तथा इसके परिणाम जन सम्पदा के लिये खुशहाली लायेंगे। सभी लोग उन्नति की ओर अग्रसर होंगे। यह संवत् अच्छी बारिष, धन, फसलें और अच्छा व्यापार लेकर आयेगा।