उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक फाईनेंस कंपनी के प्रतिनिधि ने दो के खिलाफ वाहन पर लोन करवाकर पैसे नहीं जमा करवा करवा वाहन को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार एक फाईनेंस कंपनी के प्रतिनिधि विनयप्रतापसिंह देवड़ा ने रमेश कुमारी पुत्र किशनलाल प्रजापत निवासी ब्रह्मपोल और रविजय पुत्र रमेश प्रजापत निवासी ब्रह्मपोल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दर्ज प्रकरण में बताया कि आरोपियों ने इस फाईनेंस कंपनी से ट्रेक्टर पर 2 लाख 17 हजार 990 रूपए का लोन लिया था। बाद में इन लोगों की ओर से किश्तें जमा नहीं करवाई थी। इसके बाद इन लोगों से कंपनी ने सम्पर्क किया तो सामने आया कि इन लोगों ने ट्रेक्टर को ही खुर्द-बुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।