उदयपुर। आबकारी विभाग की शराब के ठेकों की लॉटरी शुक्रवार को देर रात्रि तक चली और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। इस लॉटरी में जिले में 46 अंग्रेजी शराब के और 276 समूह के 352 शराब अंग्रेजी-देशी और देशी ठेकों का शांतिपूर्ण तरीके से आवंटन हो गया।
सुविवि के ऑडिटोरियम में शुक्रवार सुबह से ही आबकारी विभाग की शराब की दुकानों की लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हुई थी। उदयपुर जिले के अंग्रेजी शराब की दुकानों के पांच जोन में 46 दुकानों का लॉटरी से आवंटन किया गया। वहीं 276 समूह की 352 दुकानों के लिए लॉटरी निकाली गई। इन समूह में देशी-अंग्रेजी और मात्र देशी शराब की दुकानों के लिए आवंटन हुआ था। देर रात्रि तक शांतिपूर्ण आवंटन होने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। जैसे-जैसे आवंटन होते जा रहे थे। पुलिस के जवान ठेकेदारों को रवाना करते जा रहे थे। सुविवि परिसर में भारी जाब्ता तैनात किया गया था।