राजस्थान विद्यापीठ में तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन
तीन दिवसीय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन
उदयपुर। झीलों की नगरी में पहली बार देश-विदेश के फिजियोथेरेपिस्ट डाक्टर एवं विषय विशेषज्ञों का जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से आयोजित मल्टी डिसिप्लीनरी एप्रोच टू हेल्थ एण्ड फिटनेस विषयक आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार को सुबह 9 बजे प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में केबिनेट मंत्री कलराज मिश्र, आईएपी के महासचिव डॉ. केतन भाटीकर, जोईंट रिफलेशमेंट सर्जन अहमदाबाद के डॉ. एचपी वालोडिया, मलेशियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी के अध्यटक्ष डॉ. सूफेनवू, कोलम्बो विवि श्रीलंका के डॉ. सुरंगा दशानायके, काईनेशियो केनेडा के डॉ. जेब, वाइब्रेशन थेरेपिस्ट ओमान डॉ. मोहम्मद वारीस, करेंगे। आयोजन सचिव डॉ. शेलेन्द्र मेहता बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग 700 प्रतिभागी एवं विषय विशेषज्ञ भाग लेगे। वाइब्रेशन थेरेपी, मशन एनर्जी टेकनीक, एक्वाटिक थेरेपी, थेराबेड ट्रेनिंग, कैंसर रियेबिटेशन, ड्राई निडलिंग, सीपी रियेलिबिटेशन विषयों पर लगभग 17 कार्यशालाओं का आयेाजन किया जायेगा।
यहां से आयेंगे प्रतिभागी : डॉ. मेहता ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन में श्रीलंका, केनेडा, मलेशिया, अफ्रीका, ओमान, पोर्ट ऑफ स्पेन तथा भारत के मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, कलकत्ता, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गोवा, केरला व कर्नाटक के लगभग 700 से अधिक प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे।
निशुल्क परामर्श : आयोजन सचिव डॉ. शैलेन्द्र मेहता ने बताया कि देश विदेश से आये फिजियोथेरेपी, आयुर्विज्ञान स्पेशलिस्ट तीन दिवसीय सेमीनार में उदयपुर के वासियों को अपनी निशुल्क सेवाएं रविवार को प्रातः 10 से 12 बजे के बीच देंगे। इस हेतु इच्छुक व्यक्ति पूर्व में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर परामर्श ले सकेंगे।
पोस्टर विमोचन : डॉ. शैलेन्द्र मेहता ने बताया कि मंगलवार को कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया।