राजस्थान विद्यापीठ में यूथ पार्लियामेंट
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क, अल्फा एज्यूकेशनल सोसायटी, विकल्प संस्थान एवं एक्शन एड के तत्वावधान में शनिवार को प्रतापनगर स्थिति प्रबंध अध्ययन संस्थान के सभागार में सुबह 10 बजे राज्य के गिरते लिंगानुपात विषय पर यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन सचिव डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि समारोह का उद्घाटन कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत करेंगे तथा अध्यक्षता डॉ. मंजू मांडोत करेगी। अल्फा सोसायटी के राहूल दूबे ने बताया कि राज्य के युवा राज्य में गिरते लिंगानुपात, छेड़छाड़, कार्य स्थल पर शोषण आदि पर राजस्थान के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये युवाओं की यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया जायेगा जिसमें इस विषय पर खुल कर चर्चा की जायेगी तथा इसमें आये सुझावों को सरकार को यूथ चार्टर के रूप में भेजे जायेंगे। इसमें आये सुझावो को सरकार की नीतियों में सम्मिलित करने का प्रयास किया जायेगा।
यहां से आयेंगे प्रतिभागी : आयोजन सचिव डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि यूथ पार्लियामेंट में राजस्थान विवि जयपुर, कोटा विवि, जैन विश्व भारती विवि लाडनू, केन्द्रीय विवि अजमेर एवं मोहन लाल सुखाडिया विवि के प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे। डॉ. चौधरी ने बताया कि यूथ पार्लियामेंट का उददेश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लिंग आधारित मुददों पर खुलकर चर्चा की जायेगी तथा इसके माध्यम से सरकार के साथ लिंग आधारित मुददों पर नीति निर्माण में सहयोग करना।