सर्राफा व्यवसायियों में रोष
उदयपुर। उत्पादन कर के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी बन्द के अन्तर्गत 18 मार्च को सर्राफा व्यवसाय उदयपुर बंद रहा। घण्टाघर पर विशाल सभा हुई। शनिवार को घण्टाघर पर सभा के बाद वित्तक मंत्री के पुतले की अर्थी निकाली जाएगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि 18 मार्च को घण्टाघर पर उत्पादन कर के विरोध में आमसभा हुई जिसमें वक्ताओं ने कहा कि रामलीला मैदान में सर्राफा व्यवसाय एवं कारीगरों ने प्रदर्शन किया लेकिन केन्द्र सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं होने से व्यापारियों में भयंकर रोष है।
यशवन्त आंचलिया ने बताया कि 19 मार्च को घण्टाघर पर सभा होगी एवं उग्र प्रदर्शन के अन्तर्गत अरूण जेटली की अर्थी जुलूस के रूप में निकाली जाएगी। उक्त अर्थी जुलूस में भाग लेने हेतु उदयपुर डिवीजन के सभी सर्राफा संगठनों को आमंत्रित किया गया है। अर्थी यात्रा घण्टाघर, बड़ा बाजार, मोचीवाडा, भड़भुजा घाटी, तीज का चौक, देहलीगेट होते हुए कलक्ट्रे ट पहुंचेगी। व्यापारियों व कारीगरों का भोजन कार्यक्रम के पश्चात पोरवालों के नोहरे कोलपोल में भीण्डर सर्राफा मित्र मण्डल के सौजन्य से रखा गया है।