उदयपुर। मोटिवेशनल गुरू भोपाल के हिमांशु जोशी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कम्फर्ट यानि आराम व सक्सेस यानि सफलता दोनों के साथ नही रह सकते है।
वे रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित ‘आराम की चिन्ता नहीं करें, क्षमतानुसार जीयें विषयक वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने भीतर छिपी प्रतिभा एवं योग्यता का सही समय पर उपयोग नहीं कर पाते है तो उसका अफसोस लम्बे समय तक रहता है क्योंकि वह कार्य वह अपनी योग्यतानुसार कर सकता था लेकिन कर नहीं पाया।
जोशी ने कहा कि जब हम अपनी क्वालिटी का उपयोग जीवन में जितना अधिक करते है उतनी ही अधिक हमें अपने कार्य से संतुष्टि महसूस करते है। हमें जीवन में आराम की चिन्ता छोडक़र अपने लक्ष्य की ओर ध्यान देना चाहिये। विश्व में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसके भीतर कोई क्वालिटी मौजूद नहीं हो और वहीं क्वालिटी उसे दूसरों से भिन्न बनाती है।
उन्होंने कहा कि जब हमें परेशानियां परेशान करती है तो भीतर छिपा यूनिक पोटेन्शियल बाहर आ पाता है। जीवन में हर व्यक्ति सफलता प्राप्त करना चाहता है और जब सभी की चाहत समान हो तो सफलता के प्रतिशत में इतना अन्तर क्यों रहता है। इस पर विचार करना चाहिये। उन्होंने कहा कि कम्फर्ट कभी समाप्त नहीं होता है। जीवन में एक उद्देश्य अवश्य अपने सामनें रखना चाहिये। क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत, सचिव सुभाष सिंघवी ने भी विचार व्येक्त किए। प्रारम्भ में विजयलक्ष्मी बंसल ने ईश वंदना प्रस्तुत की। नरेन्द्र मारू ने स्मृतिचिन्ह प्रदान किया।