उदयपुर। चावण्ड स्थित हजरत दाऊद अली उर्फ दावल शाह साहब (र.अ.) के उर्स के मौके पर सराडा, सलूम्बर व आसपास के गांवों से चादर शरीफ का जुलूस सोमवार को दरगाह पहुंचा। जायरीनों ने आस्ताने पर अकीदत के फूल पेश किए।
नेकनाम वेलफेयर सोसायटी के मो. इलियास संजरी ने बताया कि उर्स में शिरकत करने के लिए उदयपुर, भीलवाडा, कोटा, सवाईमाधोपुर, श्योपुर, जयपुर व आसपास के गांवों से जायरीनों का आना शुरू हो गया है। 526वें उर्स के मौके पर आज शाम को सराडा व सलूम्बर से जायरीन चादर शरीफ के जुलूस के साथ दरगाह पहुंचे जहां उन्होंने चादर व फूल पेश किए। दूर मोहम्मद शाह नक्शबंदी के जेरे सरस्पती में आयोजित उर्स के बाद नमाजे इशा महफिले मिलाद हुई जिसमें कोटा व जयपुर से आए नाअतख्वाह व मुकर्रीरों ने नातिया कलाम व तकरीर पेश की। उर्स के अंतिम दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे कुल की फातेहा शुरू होगी। तकसीमे लंगर के साथ दोपहर बाद उर्स का समापन होगा।