पेसिफिक में उद्यमी विकास कार्यशाला का समापन
उदयपुर। युवा पीढ़ी में उद्यमी एवं प्रबन्धकीय कौशलता एवं रोजगार के अवसर को बढ़ाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज संकाय में दो दिवसीय उद्यमी विकास कार्यशाला (ईडीपी) का आयोजन किया गया।
इसका मुख्य उद्देश्य औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना व्यापारिक अवसरों की पहचान, औद्योगिक रूप से पिछड़े क्षेत्र का विकास करना, नये उद्यम व्यावहारिता, उद्यम पुंजी, योग्यपता मानचित्र एवं छोटे पैमाने पर उद्योग शुरू करने हेतु आवश्यक समर्थन कराना है।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि एसबीआई के सहायक महाप्रबन्धक प्रदीप शर्मा, प्रबन्धक रवि कौशल एवं बोहरा ग्रुप ऑफ कम्पनी के प्रमोटर हेमन्त बोहरा थे। इन्होंने उद्यमी कौशल एवं औद्योगिक जगत से सम्बन्धित जोखिम को नवीनतम तकनीक एवं प्रबन्धकीय कौशल के माध्यम से सफल एवं सुचारू पृष्ठभूमि बनाने की पूंजी पर प्रकाश डाला। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज की डीन प्रोफेसर महिमा बिड़ला ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन युवा पीढ़ी को औद्योगिक वैश्विक एवं व्यापारिक के तौर तरीकों आचार-विचारों से भलीभाति से अवगत कराते हुए आकर्षक एवं उचित मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है। दो दिवसीय आयोजित इस कार्यशाला में फार्मेसी, मैनेजमेन्ट एव मानविकीय विभाग से कुल 54 से ज्यादा विद्यार्थियों को सफल प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के समन्वयक डा. कुलविन्दर कौर, सिनी जॉर्ज एवं डा. सुभाष शर्मा रहे।