उदयपुर। जीएमसीकेएस प्राणिक हीलिंग फाउण्डेशन जयपुर द्वारा आज सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में एक दिवसीय नि:शुल्क प्राणिक हीलिंग केम्प आयोजित किया गया। जिसमेंं 168 रोगियों ने भाग लेकर अपने रोगों का ईलाज कराया।
फाउण्डेशन की ट्रस्टी एवं प्राणिक हीलर,ट्रेनर रेनु चिन्डालिया ने बताया कि इस नि:शुल्क शिविर में दर्द, ब्लड प्रेशर,माइग्रेन, एलर्जी,दिमागी स्थिरता की कमी,समस्याओं का संबंध एवं महिलाओं संबंधी समस्याओं का प्राणिक हीलिंग के जरिये समाधान किया गया। चिन्डालिया ने बताया कि इसके अलावा 28 व 29 मार्च को एम.बी.कॉलेज के सामने स्थित एनआईसीसी पर पर दो दिवसीय प्रािणक हीलिंग कोर्स का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रतिभागियों को प्राणिक हीलिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्राण शक्ति उपचार के महानायक मास्टर चो.कोक सुई ने सदियों से लुप्त हुए ज्ञान से दोबारा मानव समाज को परिचित करवाए उसे एक अमूल्य भेंट दी है।प्राणिक हीलिंग के द्वारा रोगए बिज़्नेसए रिश्तों में तनावए मानसिक असुंतलन आदि का उपचार कर सकते हैं।
प्राणिक हीलिंग में कई प्रकार के पाठक्रम हैं। इसमें दो पथ हैं और दोनों एक दूसरे पर अवलंबित हैं। प्रथम मार्ग रोग उपचार विधि का ज्ञान देता है, जो कि अन्य चिकित्सा विधियों का विरोध न करते हुएए बिना स्पर्श व बिना दवा के सहायक उपचार करता है। शरीर की शिथिल ऊर्जा या नकारात्मक ऊर्जा को हटा कर वायुमंडल के अनेक स्रोंतो से ऊर्जा ले शरीर के आभा मंडल को दी जाती हैं। यह शरीर के ऊर्जा मंडल और चक्रों पर कार्य कर स्वास्थ्य लाभ करवाने की विधि का ज्ञान है ।
उन्होंने बताया कि दूसरे मार्ग से मानव का आध्यात्मिक विकास होता है। इसमें आत्मा व परमात्मा,परमेश्वर क्या है व कैसे आत्म उत्थान किया जाए उसका ज्ञान व योग साधना अभ्यास करवाया जाता है ।
जयपुर में करीब 1800 प्राणिकि हिलर्स हैं। समय समय पर फ्री हीलिंग कैम्प का आयोजन होता रहता है, जहाँ रोगियों का निशुल्क हीलिंग दी जाती है। अतिशयोक्ति नहीं है, पर अनुरोध है, आप पधार एक बार पधार कर अनुभव करें। आप अनुभव करेंगे किए जीवन जीने के रंग बहुत सुर्ख़ व ख़ुशनुमा हो गए हैं।