उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में सोमवार को रामानुजन हॉस्टल के छात्रों ने हॉस्टल में विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रजिस्ट्रार को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की।
रामानुजन छात्रावास के छात्र संदीप यादव के नेतृत्व में कई छात्रों ने सोमवार को हॉस्टल में विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि हॉस्टल में पानी की समस्या है और कहीं पर भी साफ पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही पंखे भी सही तरीके से काम नहीं कर रहे है, जिससे गर्मी के मौसम के छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है। छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में उचित साफ-सफाई भी नहीं हो पा रही है। जिससे चारों तरफ बदबू और गंदगी का आलम है। इसी को लेकर रजिस्ट्रार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन लेकर रजिस्ट्रार जगमोहन ने हॉस्टल वार्डन अनिल कोठारी को बुलाया और इन समस्याओं का निराकरण करने के लिए आदेश दिए।