उदयपुर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग द्वारा अम्बामाता स्थित योग सेवा समिति परिसर में वरिष्ठ नागरिकों ने चंग एवं ढोलक के साथ गीत, संगीत, नृत्य एवं अन्त्याक्षरी के होली मिलन समारोह उल्लास व उमंग के साथ मनाया।
उमंग के संस्थापक डॉ.सुन्दरलाल दक ने बताया कि समारोह में 75 पार आयु के वरिष्ठजनों ने आयु को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और समारोह को उत्साह के साथ मनाया। समारोह में चन्द्रशेखर सनाढ्य एवं अन्य सदस्याओं ने ‘आयो रे छैला,हाथा में फागण आयो रे..’, ‘अरे कान्हा खेलन आयी होली ..’ सहित अनेक महिलाओं ने होली के गीतों को गा कर सभी का मनोरंजन किया।
इस अवसर पर डॉ.सुन्दरलाल दक एवं गणपत ने सामूहिक रूप से ‘जिन्दगी एक सफर है सुहाना..’, ‘ताल मिले नदी के जल में, नदी मिले सागर में..’ गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। समारोह में बी.एस.बक्शी,जगजीतसिंह निशाद,मधु ने गीत एवं चुटुकले सुनाकर सभी लोटपोट कर दिया। इस अवसर पर अन्त्याक्षरी का भी आयोजन किया गया जिसमें परवाना ग्रुप विजयी रहा।