अब सांसद का घेराव
उदयपुर। सर्राफा व्यवसाय पर केन्द्रीय बजट 2016-17 में उत्पादन कर के विरोध में सम्पूर्ण सर्राफा व्यवसायियों ने मंगलवार को उदयपुर में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी को अपनी अपनी दुकानों की चाबियां सौंपी।
सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि केन्द्रीय संस्था के निर्देशानुसार मंगलवार को महापौर को नगर निगम प्रांगण में 200 व्यापारियों ने अपनी बंद दुकानों की चाबियां सौंपी। महामंत्री विनोद लोढ़ा एवं जयन्त नैनावटी ने बताया कि नगर निगम में महापौर व्यापारियों को दिये गये समय से करीब डेढ़ घण्टा लेट पहुंचे जिससे सभी व्यापारी बिल्डींग में प्रवेश कर गये एवं महापौर नहीं मिलने पर जोर शोर से नारेबाजी की तथा नगर निगम की ईमारत के सभी चैनल गेट बंद कर दिए। व्यापारियों को उपमहापौर लोकेश द्विवेदी ने संबोधित किया। व्यापारी एवं कारीगर 30 मार्च को सांसद का घेराव करेंगे।