राजस्थान विद्यापीठ में वर्ष 2016-17 का 39.57 करोड़ का बजट पारित
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की वित्त समिति की बैठक प्रतानगर स्थित सभागार में कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए।
आगामी वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 39.57 करोड़ का बजट पारित किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय, सेमीनार, वर्कशॉप, शोध कार्य एवं अन्य सामुदायिक, खेलकूद की बजट राशि में बढोतरी की गई है। साथ ही होम्योपैथी हॉस्पीटल, बीएड महाविद्यालय के भवन के लिए 6 करोड़ की राशि प्रस्तावित की गई है। जनशिक्षण द्वारा संचालित सामुदायिक केन्द्रों पर होने वाले कौशल विकास के कार्यों में राशि में भी बढोतरी की गई है। वरिष्ठ लेखाधिकारी डॉ. हरीश शर्मा ने बताया कि बैठक में स्टोर, लाइब्रेरी तथा अन्य विभागों का भौतिक सत्यापन तथा अन्य वित्तीय स्वीकृतियों को लागू करना आदि पर चर्चा की गई। पिछले 10 वर्ष के आय व्यय पर चर्चा की गई जिसमें आर्थिक प्रगति को संतोषजनक माना गया। बैठक में कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर, सौराष्ट्र विवि राजकोट के कुलपति प्रो. पीएस चौहान, प्रो. एनएन जॉनी, पीजीडीन प्रो. प्रदीप पंजाबी ने विचार व्यक्त कर सत्र का बजट पारित किया।