राज्य महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा ने उदयपुर में ली अधिकारियों की बैठक
उदयपुर। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने शुक्रवार को उदयपुर सर्किट हाउस में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली और राज्य महिला आयोग में पंजीबद्ध मामलों सहित आयोग की गतिविधियों के बारे में चर्चा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें और वांछित जवाब समय पर भिजवाएं। शर्मा ने उदयपुर में महिलाओं से संबंधित मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए और अब तक की गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे महिलाओं से संबंधित मामलों पर की जाने वाली कार्यवाही की विस्तृत जानकारी हर तीन माह में आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि आयोग के स्तर पर मूल्यांकन व गहन अध्ययन किया जा सके।
अध्यक्ष सुमन शर्मा ने महिला आयोग की गतिविधियों और महिला अत्याचारों-उत्पीड़न को रोकने के लिए किए जा रहे नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने शिकायत लेकर थाने में आने वाली महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करने, आयोग के पत्रों का समय पर जवाब भिजवाने, महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता के साथ बर्ताव, कोर्ट वसूली वारंट की समय पर तामिल कराने, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों की गतिविधियों को माधुर्यपूर्ण व बेहतर बनाने तथा इनमें पारिवारिक सौहार्द स्थापित करने पर विशेष ध्यान देने आदि के निर्देश दिए।
शर्मा ने बताया कि आयोेग अब जिला और उसके बाद ग्राम्य स्तर तक पहुंचेगा तथा इसके लिए व्यापक कार्ययोजना बनाई गई है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों पर भी पूरा ध्यान जा सके। आयोग की गतिविधियों का विकेन्द्रीकरण किया जा रहा है और अब सभी 33 जिलों पर आयोग की 4 सदस्यीय कमेटी होगी जो महिला शिकायतों पर कार्यवाही करेगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं तक तत्काल सुरक्षा पहुंचाने के लिए आयोग द्वारा महिला सुरक्षा एप का निर्माण चल रहा है, अभी यह परीक्षण के दौर में है। आयोग की सदस्य डॉ. रीता भार्गव ने आयोग की शक्तियों, पंजीबद्ध मामलों आदि के बारे में बताया। इस दौरान समाजसेवी अलका मूंदड़ा, आयोेग के सचिव आलोक सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर छोगाराम देवासी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास विभागीय उप निदेशक श्वेता फगेड़िया, जिला महिला अधिकारिता विभाग की कार्यक्रम अधिकारी रश्मि कौशिश, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल, महिला थाना सीआई चेतना भाटी आदि ने विचार व्यौक्त किए।