उदयपुर। जिले के सभी 316 सरकारी आईसीटी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढावा देने के लिए प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत 70 सरकारी विद्यालयों के नवीं कक्षा के विद्यार्थियों की ऑनलाइन एवम ऑफलाइन परीक्षा हुई। इसमें जिले के करीब 2500 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार सोनी ने बताया कि प्रोजेक्ट उत्कर्ष जिले की 320 आईसीटी विद्यालयों में चल रहा है। इसमें चयनित 70 विद्यालयों में 9 वीं के 2500 छात्र-छात्राओं के लिए इस परीक्षा का आयोजन सरकारी विध्यालय के परिवीक्षकों के देख रेख में किया गया तथा इसमें अधिकतर विद्यार्थी ग्रामीण व जन जातीय क्षेत्रों से हैं। उल्लेाखनीय है कि प्रोजेक्टव उत्क र्ष जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग तथा मोइनी फ़ाउंडेशन द्वारा हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड के सहयोग से संचालित है।