उदयपुर। अहमदाबाद के प्रसिद्ध रेहुमेटोलोजिस्ट डॉ. विष्णु शर्मा ने कहा कि देश में घुटनों एवं अन्य जोड़ दर्द के 80 प्रतिशत रोगियों को समय पर इलाज मिलने, नियमित व्यायाम करने से ऑपरेशन से बचाया जा सकता है।
अम्बामाता स्थित अरावली हॉस्पिटल में आयोजित घुटना एवं जोड़ रोग शिविर में 118 रोगियों का इलाज कर उचित सलाह दी गई। वे आज अम्बामाता स्थित अरावली हॉस्पिटल में आयोजित घुटना एवं जोड़ रोग शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि गठिया एवं घुटना रोग मुख्यत: जीवन शैली में हुए परिवर्तन, नियमित व्यायाम में कमी, समय पर घुटनों के इलाज पर ध्यान नहीं देने से घुटना रोगियों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि देश में जागरूकता के अभाव में हर आंठवा मरीज ओस्टियोआर्थराईटिस से पीडि़त है। वे जहां भी ओपीडी करते है उनमें से करीब 20 प्रतिशत मरीज घुटना एवं कमर दर्द के होते है। अरावली हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. आनन्द गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को इस प्रकार का शिविर अरावली हॉस्पिटल में लगाया जाता है। इससे घुटना एंव कमर दर्द सहित अन्य प्रकार के जोड़ो के दर्द के रोगियों को अहमदाबाद जाने से निजात मिलती है।