उदयपुर। कुराबड़ थाना क्षेत्र में गत देर रात्रि को एक मकान में आग लगने से दंपती की मौत पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शार्ट सर्किट से लगी इस आग में कैमिकल और टायरों ने पैट्रोल का काम किया और आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया।
जानकारी के अनुसार साकरोदा निवासी रामचंद्र (44) पुत्र भंवर लाल वेद और भंवरी (40) पत्नी रामचंद्र दोनों अपने घर में सो रहे थे। रात्रि को आग लग गई और दोनों आग में फंस गए थे। कुछ ही देर में आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था। काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीण घर में नहीं घुस पाए और ना ही दोनों केा बचा पाए। सूचना पर मौके पर दमकल भी गई थी, तब मकान में फंसे दम्पति की जलने से मौत हो गई थी। देर रात्रि को लगी यह आग तडक़े तक चलती रही। तीन दमकलों के लगातार प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जांच में सामने आया कि घर के परिसर में ही पंक्चर, आटा चक्की और बाल कटिंग की दुकानें चलती है। आटा चक्की का थ्री फेज कनेक्शन ले रखा है। शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी। इसी मकान में पंक्चर का काम भी किया था। इसी कारण काफी सारे टायर भी रखे थे। इसके साथ ही मकान में कैमिकल भी रखा हुआ था। इसी कारण आग लगी तो कैमिकल और टायर ने पैट्रोल का काम किया और आग ने कुछ ही देर में रौद्र रूप धारण कर लिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।