उदयपुर। ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के द कल्चरल हेरिटेज प्रोग्राम के साथ उदयपुर के महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेऑशन ने दो वर्षीय एमओयू साइन किया है। फाउण्डेशन डिजिटल कल्चरल हेरिटेज के क्षेत्र में ब्रिटेन के साथ हुए करार के तहत दो वर्षीय कार्य को गति प्रदान करेगा।
इंडियन हेरिटेज सिटीज नेटवर्क तथा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साझे में गुरूवार को कार्यशाला में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वरिष्ठ शोधकर्ता डोना कुट्र्ज, इंडियन हेरिटेज सिटीज नेटवर्क फाउण्डेशन के एक्जीग्यूटिव डायरेक्टर किशोर रायकर एवं फाउण्डेशन के मानद सचिव सुधीर मूथा ने गुरूवार को एक समारोह में इस दो वर्षीय समझौते पर करार किया।
डिजिटल कल्चरल हेरिटेज पर किए जा रहे कार्यों में संग्रहालय के मानचित्र, अभिलेख, नक्शे को कम्प्यूटराइज्ड कर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। ऑक्सफोर्ड के शोधार्थी ब्रिटेन में विरासत संरक्षण को लेकर किए जा रहे कार्यों का डिजिटलाइजेशन करेंगे और फाउण्डेशन द्वारा चयनित शोधार्थियों को सामग्री उपलब्ध कराएंगे। दोनों ही इकाईयों द्वारा किए जा रहे डिजिटेलाइशन को उनकी वेबसाईट, हार्डडिस्क के साथ ही रजत पट पर मनमोहक वॉयसओवर के साथ प्रदर्शित किया जाएगा। इससे मेवाड़ एवं ब्रिटेन के विरासत पर कार्य कर रहे शोधार्थियों को विशेष सुविधा प्रदान होगी।