उदयपुर। राजस्थान की रंग बिरंगी लोक संस्कृति के प्रतीक गणगौर पर्व की सुमधुर झांकियों के बीच त्रिदिवसीय मेवाड़ समारोह का आगाज शुक्रवार को होगा।
पर्यटन उपनिदेशक सुमिता सरोच ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के साझे में आयोजित इस महोत्सव में विविध आयोजन होंगे। त्रिदिवसीय आयोजनों की श्रृंखला में 9 अप्रेल को शाम 4 से 6 बजे तक विविध समुदायों की ओर से घंटाघर से गणगौर घाट तक गणगौर की सवारी निकलेगी। इसी प्रकार शाम 6 से 7 बजे तक पिछोला के बंशीघाट से गणगौर घाट तक रॉयल गणगौर नाव की सवारी निकाली जायेगी। शाम 7 बजे से गणगौर घाट पर भव्य आतिशबाजी भी होगी। समारोह के तहत 10 अप्रेल को शाम 7 बजे से विदेशी युगल के लिए गणगौर घाट पर लोक प्रतियोगिताएं एवं बेस्ट राजस्थानी ड्रेस कम्पीटिशन का आयोजन भी होगा। इस मौके पर गोगुन्दा में 9 से 11 अप्रैल तक प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या, ग्रामीण हाट बाजार एवं गणगौर की सवारी का आयोजन होगा।