उदयपुर। गोगुन्दा में गुरूवार सुबह एक तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे सडक़ जाम हो गई।
जानकारी के अनुसार एक टैंकर पिण्डवाड़ा से उदयपुर की ओर जा रहा था। गोगुन्दा थाना क्षेत्र के भादवी गुड़ा में एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर टैंकर डिवाईडर पर चढ़ गया। जिससे टैंकर के केबिन का हिस्सा अलग हो गया और कैप्सूलनुमा टेंकर सडक़ पर ही घसीटता हुआ दूर तक गया। टैंकर के चालक और खलासी इस टैंकर के केबिन में ही फंस गए। पुलिस के आने से पहले ही लोगों ने टैंकर के केबिन में फंसे चालक कालू खां पुत्र ईनायत खां निवासी सायला जालौर और खलासी शकूर पुत्र ईनायत खां निवासी सायला जालौर को केबिन तोडक़र बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। घटना के बाद पुलिस मौके पर क्रेन लेकर आई और करीब दो क्रेनों की सहायता से कैप्सूलनुमा टैंकर को सडक़ से हटवाया जिसमें दो घंटे से भी अधिक समय लगा। करीब सुबह 10 बजे जाम को खुलवाया गया। इस दौरान वनवे कर वाहनों को निकाला गया।