उदयपुर। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव एव प्रभारी पुखराज पाराशर के आतिथ्य में हुई। इसमें 13 अप्रेल को जयपुर के रामलीला मैदान पर होने वाले प्रदेश स्तरीय दलित महासम्मेालन में एक हजार प्रतिनिधियों के जाने का निर्णय किया गया।
महासचिव पाराशर ने कहा कि भाजपा के सत्तारूढ होने के बाद प्रदेश में आये दिन दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढी हैं। देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने कहा कि दलित सम्मेलन में उदयपुर देहात से ऐतिहासिक भागीदारी करने में सभी पूर्व विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व सांसद तथा पार्टी पदाधिकारी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान में डागावास प्रकरण एवं हाल ही डेल्टा मेघवाल प्रकरण मे सरकार की विफलता से पूरे देश मे राजस्थान को शर्मिन्दा होना पड़ा है। बैठक मे एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भगवतीलाल खटीक ने कहा कि उदयपुर देहात के सभी 15 ब्लाकों से लगभग एक हजार दलित वर्ग के प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे। इस हेतु बस, चारपहिया वाहन एवं रेल तथा निजी वाहनो से जयपुर पहुंचेंगे।