उदयपुर। बिछड़ी गांव में एक खेत में पड़े सूखले में अचानक आग लग गई। जिससे सूखले के साथ-साथ पास ही में रखे गेहूं, लकडिय़ों का ढेर और एक कच्चा झोंपड़ा जल गया, जिससे हजारों का नुकसान हो गया।
जानकारी के अनुसार बिछड़ी में खुमाणसिंह झाला के खेत के पास में ही झाडिय़ों में अचानक आग लग गई थी। आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था। झाडिय़ों से उडक़र निकली चिंगारियां खुमाणसिंह के खेत में पड़े सूखले और पास ही में निकालने के लिए जमाकर रखे गेहूं के ढ़ेर में गिर पड़ी। जिससे गेहूं ने आग पकड़ ली और सूखला भी धीरे-धीरे जलने लगा। ग्रामीणों ने दोपहर बाद यह देखा तो सभी भाग कर मौके पर गए और आग को काबू में करने का काम शुरू कर दिया। मौके पर दो दमकलों को भी भेजा गया। जानकारी के अनुसार आग की चपेट में वहीं पर रखे लकडिय़ों के ढ़ेर और कच्चें झोंपड़ा भी आ गया। जिससे दोनों में भी आग जल गई। करीब तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद भी सूखले में रह-रहकर आग जलती रही।