उदयपुर। एकलिंगपुरा में रेलवे ट्रेक के पास मिले शव का मामला हत्या में तब्दील हो गया है। गुरूवार को उच्चाधिकारियों ने मौका-मुआयना किया।
मिली जानकारी के अनुसार हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एकलिंगपुरा गांव से होकर निकल रहे रेल्वे ट्रेक के पास में एक युवक का बुधवार दोपहर को शव पड़ा मिला था। शव की शिनाख्त एक महिला ने अपने पति संतोष जैन के रूप में की। महिला ने बताया कि संतोष पुत्र पूंजालाल जैन मूलत: उथरदा सलूम्बर का रहने वाला है और अपने परिवार के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गोवर्धनविलास में रहता था।
पूछताछ में महिला ने बताया कि मृतक संतोष शहर में ही एक सिक्योरिटी कंपनी में एटीएम पर सुरक्षाकर्मी का काम करता था। संतोष मंगलवार शाम को अपने घर से बिना बताएं पड़ोसी की स्कूटी लेकर निकला था। इसके बाद से ही उसका पता नहीं चल पा रहा था। परिजन काफी तलाश रहे थे। पुलिस ने स्कूटी की तलाश की तो स्कूटी रेल्वे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी मिली। जिसे जब्त कर लिया गया। गुरूवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. राजेश भारद्वाज भी मय जाब्ते मौके पर गए और मौका-मुआयना किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतक को किसी ने बुलाया था। रेल्वे स्टेशन पर स्कूटी खड़ी करने के साथ वह किसी के साथ बैठकर गया था और एकलिंगपुरा में विवाद होने पर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले को आपसी दुश्मनी मानकर चल रही है। पुलिस के अनुसार शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।