बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा हनुमान जयंति पर नौ दिवसीय समारोह का दूसरा दिन
उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से 9 दिवसीय हनुमान जयन्ती समारोह के तहत दूसरे दिन शनिवार को चांदपोल स्थित उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान भीम राष्ट्रीय व्यायामशाला में जिला स्तरीय जूडो एवं कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपना दम दिखाया।
मुख्य अतिथि आलेाक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत, कमलेन्द्रसिंह पंवार, समाजसेवी हीरालाल सोनी एवं शिवदल प्रमुख मनीष मेहता ने हनुमान जी की मुर्ति पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित कर शुरूआत करवाई। निदेशक डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
ये रहे विजयी : निर्णायक सुशील सेन ने बताया कि कुश्तीब में नागेन्द्र सिंह एवं उपेन्द्र सिंह, द्वितिय कुश्ती में शिवांस एवं महावीर सिंह, जुड़ो में भावना राठौड़ एवं शालिनी, फाइनल में सेफा व निखत क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे। विजेताओं को अतिथियों द्वारा मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। समारेाह में शिवसिंह सोलंकी, डॉ. घनश्यातम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, शंकर सिंह चारण, पुखराज सिंह राजपुरोहित, उदयसिंह देवड़ा, नाथुलाल सेन सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुनील कालरा ने बताया कि 9 दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार शक्ति नगर स्थित झूलेलाल भवन में सुबह 10.30 बजे विभिन्न समाजों में उल्लेखनिया कार्य करने वाले 51 समाजसेवियों को सामाजिक समरसता शिरोमणि सेवा सम्मान से नवाजा जायेगा।