उदयपुर। चौधरी (मेवाड़ा) कलाल समाज सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार 19 अप्रेल को चौहदवां सामूहिक विवाह सम्मेलन सविना मेन रोड़ स्थित कालूराम जी की बाड़ी ,ठाकुर जी मंदिर के पीछे होगा जिसमें 21 जोड़े परिणयसूत्र में बंधेंगे।
समाज के महासभा के अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में विभिन्न स्थानों के 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। सफल आयोजन के लिए 25 समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि वर-वधू की शोभायात्रा 19 अप्रेल को प्रात: 10 बजे सविना 80 फीट रोड़, क्रिस्टल प्लाजा के पास स्थित अतिथि गार्डन से प्रारम्भ होगी जो विवाह स्थल पर पहुंच कर होगी।
सामूहिक विवाह सम्मेलन संयोजक गिरवर चौधरी ने बताया कि वैवाहिक समारोह के मुख्य अतिथि भगवतीलाल चौधरी, डालचन्द, दयालाल चौधरी होंगे जबकि विशिष्टत अतिथि सिरोही के पूर्व विधायक रामलाल सोलंकी, मनोहरथान के पूर्व विधायक जगन्नाथ वर्मा, बड़ीसादड़ी के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, आसीन्द के पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, प्रमुख शासन सचिव खेमराज चौधरी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्यामलाल मेवाड़ा, ईश्वरलाल कलाल सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी होंगे।
सह-संयोजक लोकेश चौधरी ने बताया कि सम्मेलन के लिए स्वागत समिति, सामूहिक विवाह वित्त प्रबंधन समिति, कार्यालय एवं पूछताछ समिति, सरकारी अनुदान सहायता समिति, मुद्रण समिति, निमंत्रण वितरण समिति, उपहार क्रय समिति, पाण्डाल, लाईट एवं माईक समिति, आवास व्यवस्था समिति, पंजीयन समिति,शोभायात्रा समिति, तोरण, स्टेज, एवं पाणिग्रहण समिति, भोजन एवं अल्पाहार निर्माण समिति, अल्पाहार वितरण समिति, भोजन वितरण व्यवस्था समिति, जल व्यवस्था समिति, उपहार वितरण समिति, चिकित्सा एंव स्वास्थ्य समिति, मंच संचालन समिति, यातायात समिति, वीडियो एवं फोटोग्राफी समिति, सामग्री संकलन समिति, प्रचार-प्रसार समिति व सम्मान समारोह व्यवस्था समिति का गठन किया गया है।
शहर इकाई अध्यक्ष वरदीचंद चौधरी ने बताया कि सामूहिक विवाह के सफल आयोजन के लिए समाज के पुरूष समिति के अलावा महिला समिति की सम्पूर्ण कार्यकारिणी तन-मन से लगी हुई है। आयोजन के लिए गजेन्द्र चौधरी, उपेन्द्र चौधरी, महेन्द्र चौधरी, प्रकाश चौधरी, नरेन्द्र चौधरी, नितिन चौधरी, बाबुलाल चौधरी, विनोद चौधरी, सुरेश, चेतन, जगदीश, मनोज चौधरी सहित महिला कार्यकर्ताओं कमला बाई चौधरी, केसर बाई चौधरी, भंवरी बाई चौधरी, गायत्री एवं चन्द्रकला चौधरी, सुशीला देवी चौधरी एवं उनकी टीम आयोजन में लगी हुई है। करीब 60 हजार वर्गफीट में पाण्डाल की व्यवस्था की जा हरी है। पाण्डाल का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है।