निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर
उदयपुर। पेसिफिक मेडीकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल एवं सेवा भारती चिकित्सालय के सयुक्त तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा परामर्ष एवं जांच शिविर का आयोजन सेवा भारती चिकित्सालय हरिदास जी की मगरी मल्लातलाई में मंगलवार को किया गया।
शिविर का उदघाटन गुलाबचन्द्र कटारिया गृहमंत्री राजस्थान सरकार ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन करके किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि समाज के पिछड़े व निर्धन वर्ग की सेवा के लिये स्थापित सेवा भारती चिकित्सालय की सेवाओं को देखते हुए अब पूर्ण विश्वास हो गया है कि यह चिकित्सालय गरीबों के लिये सेवा का धाम बनेगा । यहां के चिकित्सक,कार्यकर्ता एवम् भामाशाहों के सहयोग से आज इस सेवा प्रकल्प ने सफलता प्राप्त की है। पीएमसीएच के डॉ एस.एस.गुप्ता ने बताया कि इस चिकित्सा षिविर में पीएमसीएच के न्यूरो फिजिषियन डॉ अतुलाभ वाजपेयी, हृदय रोग विषेषज्ञ डॉ जे.सी.षर्मा, स्त्री रोग विषेषज्ञ डॉ राजरानी षर्मा, फिजिषियन डॉ एस.के.वर्मा, सर्जन डॉ विष्वास जौहरी, आर्थोस्कोपिक सर्जन डॉ आर.एन लड्ढा, नाक कान गला विषेषज्ञ डॉ राजेन्द्र गोरवाडा,नेत्र रोग बिषेषज्ञ डॉ वीरेन्द्र लोढा , षिषु रोग विषेषज्ञ डॉ दिनेष रजवानिया,फिजियोथैरेपिस्ट डॉ कल्पेष पूर्बिया एवं दन्त रोग विषेषज्ञों ने मरीजों को निःषुल्क चिकित्सीय परामर्ष दिया। शिविर में 783 रोगियों ने चिकित्सा एवं जॉच सुविधाओ का लाभ लिया। इस अबसर पर मरीजों को निःषुल्क दवाईयॉ दी गई। षिविर में सेवा भारती चिकित्सालय के निदेशक यशवंत पालीवाल एवं डॉ वल्लभ पारीख ने भी अपनी सेवाएँ दी।