इनफेन्ट मॉनिटरिंग एंड रेस्क्यू सिस्टम यूजिंग जीएसएम का निर्माण
उदयपुर। पेसिफिक यूनिवर्सिटी के पेसिफिक इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बीटेक चतुर्थ वर्ष इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र गोविन्द सुयल, अभिषेक मेघवाल, विक्रम सिंह एवं जतिन बाबेल ने नवजात शिशुओं एवं कन्याओं को बचाने के लिए एक उत्कृष्ट प्रोजेक्ट इनफेन्ट मॉनिटरिंग एंड रेस्क्यू सिस्टम यूजिंग जीएसएम का निर्माण किया है।
उन्होंने यह प्रोजेक्ट संस्था के इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभागाध्यक्ष अशोक खेरोदिया, व्याख्याता योगेश अग्रवाल एवं तकनीकी सहायक रोहित दवे, डालचन्द कुम्हार के मार्गदर्शन में किया। इसके माध्यम से छात्रों ने समाज मे अनचाहे शिशुओं की रक्षा करने में मदद की है। इसमें शिशु के पालने में आते ही एक अलार्म व संदेश संस्था के परिचारक के पास उसी समय पहुंचेगा जिससे परिचारक नवजात की तुरन्त सार संभाल कर पाएगा। इस प्रोजेक्ट को सेंसर व जीएसएम तकनीक की मदद से पूर्ण किया गया है। संस्था के निदेशक डॉ. तनवीर अहमद कॉजी ने छात्र की इस उपलब्धि पर सराहना की एवं आगे कई ओर समाजोपयोगी प्रोजेक्ट निरन्तर बनाने का संकल्प जाहिर किया। इस तरह का एक प्रोजेक्ट पेसिफिक इन्स्टीट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्युनिकेशन संकाय द्वारा वर्तमान में जनाना अस्पताल एवं महेशाश्रम में संचालित है।