उदयपुर। जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में एक मानसिक रूप से बीमार चल रहे युवक ने अपने ही घर के सामने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार छोगा (25) पुत्र बाबूराम गमेती निवासी नीचली वागुनी जो मानसिक रूप से अद्र्धविक्षिप्त था। मंगलवार को युवक के परिजन अपने घर में थे और मौक देखकर यह युवक घर से बाहर निकल गया। युवक ने घर के सामने ही पेड़ से फंदा लगाकर फांसी लगा दी। युवक के लटकते ही इसके परिजन दौड़ कर आए और इसे नीचे उतारकर चिकित्सालय लेकर गए। परन्तु रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर थाने से जाब्ता गया और मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।