शादी समारोह लाखों के जेवर और नकदी चोरी का मामला
उदयपुर। शहर में शादियो की भीड़-भाड़ में घुसकर आभूषणों और नकदी से भरे बैग को चोरी करने वाली गैंग बाहर से उदयपुर आ गई है। इस बार यह गैंग कोटा के पुन्हाड़ी क्षेत्र से आई है और इस गैंग ने मंगलवार रात्रि को एक बड़ा हाथ मारते हुए करीब 50 तोला सोना और नकदी से भरा बैग चोरी कर ले गए। हालांकि दूसरा बैग ले जाते समय गैंग के दो सदस्यों को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार सेक्टर छह निवासी भाजपा एससी मोर्चा के पूर्व देहात अध्यक्ष केशूलाल बागड़ी की बेटियों रीना व माया की शादी सीपीएस स्कूल के पास वृंदावन ग्रीन गार्डन में थी। प्रतापनगर व पायड़ा से बारातें आईं। शादी के बाद विदाई की वेला में सभी रिश्तेदार महिलाएं बैठकर आपस में बातचीत कर रहीं थीं कि तभी मौका पाकर दो सूमह बना कर उचक्के अंदर घुसे। दो करीब 14 से 15 वर्ष की लड़कियां और दो 8 से 10 वर्ष के बच्चे इस गिरोह में थे। चारों दो समूह में बंट गए और एक बेग पार कर लिया। बेग में 40 से 50 तोला सोने के जेवर, लिफाफे आदि थे। उनके जाने के थोड़े से समय के बाद ही उचक्कों की दूसरी टोली ने दूसरा बेग पार कर लिया। इसमें भी 20 से 30 तोला सोने के जेवर बताए गए। यह बैग पार कर किशोर व युवती जैसे ही प्रवेश द्वार की ओर रवाना तो हाथ में बैग देखकर दुल्हनों के मामा ने पीछा किया और भागते हुए पकड़ लिया। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और करीब 15 वर्ष की लडक़ी और 10 वर्ष के लडक़े को पकडक़र थाने पर लेकर गए।
दोनों से पूछताछ की तो पहले तो दोनों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। बाद में दोनों नाबालिगों ने बताया कि वे कोटा जिले के पुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले है। दोनों ने अपने गांवों का नाम बताने से इंकार कर दिया। इसके साथ ही दोनों ने भी यह भी नहीं बताया कि पहला ग्रुप जो करीब 40 से 50 तोला सोने के जेवरों से भरा बैग चोरी कर ले गए है वह ग्रुप कहां पर रूका हुआ है। पुलिस की बार-बार पूछताछ में भी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इधर रात्रि को वधू पक्ष के लोग थाने पर गए थे और शादी की रस्में निपटने के बाद ही मामला दर्ज करवाने के लिए कहा है। इधर चोरी गए माल के बारे में पुलिस का कहना है कि वधू पक्ष जबरन ज्यादा बता रहा है जबकि इतना माल नहीं है। पुलिस के अनुसार पूछताछ की जा रही है और इसी आधार पर कार्यवाही की जा रही है।
सिर्फ कोटा नहीं मध्यप्रदेश से भी आया गिरोह : घटनाक्रम के बाद जांच में जुटी पुलिस की स्पेशल टीम ने बताया कि शादियों के सीजन में केवल कोटा कही नहीं मध्यप्रदेश भी एक टीम उदयपुर आई है। जो शादियों में आसानी से घुसकर वारदात कर रही है। उदयपुर में गार्डन में होने वाली शदियों में ज्यादा रोकथाम नहीं होने के कारण आसानी से वारदात कर निकल जाते है।