उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या रंगशाला में 1 मई को शिल्पग्राम में जबलपुर के रंगकर्मियों द्वारा नाटक मौसाजी जैहिन्द का मंचन किया जायेगा।
केन्द्र निदेशक फुरकान ख़ान ने बताया कि नाट्य विधा को प्रोत्साहन देने तथा नाट्यकर्मियों को नाट्य प्रदर्शन हेतु मंच प्रदान करने के उद्देश्य से केन्द्र द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को रंगशाला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि आगामी 1 मई को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में जबलपुर की संस्था विवेचना के कलाकारों द्वारा वसंत काशीकर द्वारा निर्देशित नाटक मौसाजी जैहिन्द का मंचन किया जायेगा।
मनोरंजन से भरपूर यह प्रस्तुति गांव के एक ऐसे किरदार पर केन्द्रित है जिसका सभी आदर करते हैं तथा उनकी बातें लोग बड़ी चाव से सुनते हैं। उनके किस्सों में आजादी की लड़ाई और उससे जुड़े किरदार यदाकदा सुनने को मिलते रहते हैं। मौसाजी का जीवन जीने का अपना एक अलग अंदाज है किन्तु एक घटना ने सारी परिस्थितियां बदल डाली। नाट्य प्रस्तुति में दर्शकों के लिये प्रवेश निःशुल्क होगा।