उदयपुर। झाड़ोल में शादी समारोह में बारातियों द्वारा शराब के नशे में एक युवक की हत्या करने में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार उण्डीथल निवासी महेन्द्र तावड़ी की शादी झाडोल थान क्षेत्र के दड़ावली निवासी मंजू वडेरा के साथ तय हुई थी। शुक्रवार को महेन्द्र तावड़ी की बारात मंजू के घर पर पहुंची थी। बारात में आए बाराती शराब के नशे में नाच रहे थे। इसी दौरान जालम वडेरा की पत्नी भी इन लोगों के साथ नाचने लगी थी। यह देखकर जालमा ने विरोध किया तो शराब के नशे में बाराती विवाद करने लगे और जालम के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी दौरान बीच-बचाव करने के लिए पड़ोसी गांव का लालू बोरदिया निवासी माण्डाखेत के पेट में चाकू घोंप दिया और लालू मर गया। इसके बाद दूल्हा और बाराती फरार हो गए। सूचना पर मौके पर थानाधिकारी वरदीचंद गुर्जर के नेतृत्व में जाब्ता आया और वहां से भागते हुए भग्गालाल, नारू, भंवरलाल, छोगराम, प्रभुलाल, सुरेश तावड़ी निवासी उण्डीथल को पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को हत्या में गिरफ्तार किया है।