उदयपुर। माण्डवा में विवाहिता को छेडऩे पर समाज की जुर्माना राशि वसूलने के लिए गए तीन युवकों पर एक ने मारपीट कर पैसे लूटपाट करने का मामला दर्ज करवा दिया।
पुलिस के अनुसार क्यारा गांव निवासी राजाराम मीणा ने करीब चार माह पूर्व गांव में ही एक विवाहिता के साथ अभद्रता कर दी थी। इस पर समाज की ओर से पंचायती का आयोजन हुआ। जिसमें पंचायत ने उस पर 40 हजार रूपए का जुर्माना तय किया था। जिसमें से राजाराम ने 17 हजार रूपए दे दिए थे। राजाराम मीणा ने शुक्रवार शाम को माण्डवा थाने में एक मामला दर्ज करवाया कि वह मिनी बैंक से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसके घर से कुछ पहले आरोपी बाबूलाल मीणा, रमेश मीणा, भूरा मीणा ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट कर जेब से 10 हजार रूपए लूटकर ले गए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को बुलाकर पूछताछ की तो आरोपियों ने लूटपाट की घटना से इंकार कर दिया। आरोपियों ने बताया कि समाज की ओर से 40 हजार के जुर्माना राशि में से शेष राशि की उगाही के लिए वे गए थे। जहां पर विवाद हो गया था और मारपीट हो गई थी। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने भी केवल मारपीट करने की ही जानकारी दी थी। पुलिस ने लूटपाट की धाराओं को हटाकर मारपीट की धाराओं में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।