उदयपुर। भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में रोगियों के साथ आने वाले तीमारदारों को निशुल्क वितरण की जाने वाली छाछ कार्यक्रम की शुरूआत एमबी हॉस्पिटल में हुई। उद़्घाटन समाजसेवी गणेश डागलिया ने किया।
परिसंघ की अध्यक्ष रंजना मेहता ने बताया कि प्रतिदिन 200 लीटर दूध की छाछ बनाकर उसमें परिसंघ की सदस्याओं द्वारा घर में ही स्वनिर्मित मसालों से तैयार की जा रही है। प्रतिदिन तीमारदारों एवं जनता को प्रात: 10 से 12 बजे तक यह छाछ नि:शुल्क उपलब्घ करायी जाएगी। कार्यक्रम संयोजिका प्रणिता तलेसरा ने बताया कि इस वर्ष भी बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ नामक स्लोगन प्रतियोगिता होगी जिसमें जनता द्वारा दिये गये श्रेष्ठ स्लोगन पर प्रतिदिन विजेताओं को इनाम प्रदान किये जाऐंगे। इस अवसर पर सचिव नीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष नितेश सेठिया, इन्द्रसिंह मेहता, उम्मेदसिंह तलेसरा, डॉ. एनके बंसल, अनिता जैन, टीना सोनी, राधेश्याम सोनी, एमके सिंघवी, कविता भण्डारी, एसपी खडग़ावत, आदि सदस्य मौजूद थे।