उदयपुर। वल्लभनगर पुलिस ने ट्रक चालक द्वारा मवेशी बेचने से आए रूपए प्राप्त करने के लिए साथियों के साथ मिलकर लूटने की योजना बनाने में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार ने बताया कि राणकुड़ी निवासी जगदीश बंजारा 29 अप्रैल को ट्रक लेकर नसीराबाद मवेशी बेचने के लिए गया था। उसके साथ में गोपाल और लक्ष्मण बंजारा भी थे। तीनों मवेशियों को बेचकर छ: लाख रूपए नकद लेकर पुन: ट्रक में ही आ रहे थे। रास्ते में काली पहाड़ी वाली माताजी के सामने रात्रि को 12 बजे पांच -छ: लोगों ने ट्रक को रूकवाया और ट्रक चालक व साथ में बैठे लोगों के साथ मारपीट कर पैसे लूटकर फरार हो गए। थानाधिकारी नानालाल ने बताया कि शंका के आधार पर ट्रक चालक जगदीश से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने लूटपाट की योजना बनाना स्वीकार कर लिया। उसने अपने साथी पप्पूसिंह पुत्र डालूसिंह निवासी भानामंगरा से सम्पर्क किया और उसके साथ लूट की योजना बनाई। जिसमें जगदीश ने तय किया कि वह मौके पर आकर गाड़ी को रोक देगा और पप्पू अपने साथ आए लोगों के साथ मारपीट कर पैसे लेकर फरार हो जाएगा। योजनानुसार रात्रि को काली पहाड़ी पर आरोपियों ने लूटपाट कर ली और फरार हो गए।