उदयपुर। मेनार गांव में सोमवार को एक भैंस मकान की छत पर चढ़ गई। रात्रि के अंधेरे में भैंस छत पर तो चढ़ गई, पर सुबह नहीं उतर पाने के कारण क्रेन बुलानी पड़ी। तब जाकर कहीं भैंस को उतारा जा सका।
जानकारी के अनुसारए चेनराम सोन्याणावाला के फार्म हाउस पर एक भैंस रविवार रात में छत पर चढ़ गई थी। भैंस सीढिय़ों से होते हुए मकान की छत पर चढ़ गई थी। मकान मालिक रात से ही इसको उतारने की कोशिश कर रहे थे लेकिन भैंस नीचे उतरने का नाम नहीं ले रही थी। ऊपर चढऩे के बाद भैंस काफी डरी हुई थी और इधर.उधर भागने लगी। लेकिनए कोई भी उसे उतार पाने में सफल नहीं हो सका। छत भी खुली हुई थी, ऐसे में मकानमालिक ने छत पर कट्टे लगवाए ताकि भैंस गिरे नहीं। साथ ही रात भर उसकी निगरानी भी की। जब अन्य लोगों ने सुबह भैंस को छत पर चढ़े देखा तो फार्म हाउस पर ग्रामीणों का मजमा लग गया। ग्रामीणों ने भी काफी प्रयास किए कि भैंस छत से नीचे उतर जाए, परन्तु सफलता नहीं मिली। आखिरकारए भैंस को छत से उतारने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा। ग्रामीणों की मदद से क्रेन की सहायता से नीचे उतारा गया। जिसमें काफी देर और कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।