उदयपुर। फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की उदयपुर संभाग शाखा एवं मुंबई की पेन्टोमेथ कैपिटल एडवाइजर्स प्रा. लि. के तत्वावधान में एसएमई लिस्टिंग पर सेमिनार एवं उदयपुर बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन बुधवार शाम सौ फीट रोड स्थित चावला स्क्वायर में किया गया। उदयपुर के ख्यातनाम उद्यमियों को बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड भी प्रदान किया गया।
पेन्टोमेथ के प्रबंध निदेशक महावीर लुणावत ने कहा कि छोटे टर्न ऑवर वाली कम्पनियंों को अपनी कम्पनी के विस्तारीकरण के लिये बैंको से लोन लेने के बजाय सीधे एसएमई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिेड हो कर अपनी कम्पनी के लिये निवेशकों से धन संग्रह करना चाहिये। ये छोटी कम्पनियां ही निवेशकों कम पूंजी पर अधिक लाभ देने का माद्दा रखती है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत सहित हर देश की ग्रोथ में एसएमई कम्पनियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व गत माह पेन्टोमेथ ने जयपुर में सेमिनार का आयोजन किया था,जहंा उद्यमियों की उम्मीद से अधिक आशानुकूल रेस्पांस देखकर हम काफी खुश हैं। हम राजस्थान के उद्योगपतियों को अपना पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाते हैं। उन्होंने एसएमई बिजनेस में लिस्टिंग के लाभों की जानकारी दी।
इस अवसर पर फोर्टी जयपुर के महासचिव सुनीलदत्त गोयल ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर जिस प्रकार से कम्पनियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है,ऐसे में कम्पनियों बैंक लोन के भरोसे नहीं रह कर एसएमई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिेड हो कर अपनी को ग्रोथ देनी चाहिये।
कार्यक्रम के आरंभ में फोर्टी के संभाग अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि फोर्टी उदयपुर संभाग शाखा का यह पहला कार्यक्रम है जिसमें खासी संख्या में उद्यमियों को एक छत के नीचे देखकर कार्यक्रम की सफलता का कर अपनी लगाया जा सकता है। उन्होंने फोर्टी के बारे में जानकारी दी।
लिस्टिंग होने की प्रक्रिया में लगी मेवाड़ हाईटेक इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सीएस राठौड़ एवं शिवा एक्सपोट्र्स के संजय उपाध्याय ने सेमिनार के प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव बांटे। कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले उद्यमियों का उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में उदयपुर के करीब सौ से अधिक मौजूद उद्योगपतियों की मौजूदगी में ख्यातनाम उद्योगपतियों वेस्टर्न ड्रग के बीएल डागलिया, पायरोटेक इलेक्ट्रोनिक्स के प्रदीप कोठारी, पायरोटेक के अमित तलेसरा, अरावली मिनरल्स के मांगीलाल लुणावत, राजस्थान बेराइट्स के महेन्द्रसिंह सिंघवी, मधुसूदन मार्बल्स के मुकेश काबरा, आरती मार्बल्स के बन्नाराम चौधरी, वोल्केम इंडिया के गौरांग सिंघल, एमकेट लि. के प्रदीप बापना और टेम्पसंस के वीपी राठी को सम्मानित किया गया। आभार फोर्टी उदयपुर शाखा के सचिव पलाश वैश्य ने व्यक्त किया।