छह दिवसीय आवासीय शिविर का उद्घाटन आज
उदयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से राज्य एवं जिला स्तरीय मेरिट सूची में आने वाले करीब डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए छह दिवसीय अभिव्यक्ति उन्नयन आवासीय शिविर महावीर एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में बुधवार से आरंभ होगा। उद्घाटन समारोह सुबह 11 बजे स्कूल में होगा।
शिविर संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी होंगे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी (मा.द्वि.) शिवजी गौड़ करेंगे। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त शिक्षा उपनिदेशक नरेश डांगी, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी शांतिलाल चैबीसा एवं क्षेत्रीय पार्षद राकेश पोरवाल होंगे।
उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं में शैक्षिक गुणवत्ता अभिवृद्धि हेतु बोर्ड की यह अहम पहल है। इस छह दिवसीय आवासीय शिविर में व्यक्तित्व विकास के सम्पूर्ण नजरिये से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाएगा। इसमें सामाजिक पक्ष, संवेगात्मक पक्ष, नेतृत्व गुण, यौगिक क्रियाएं, योग निद्रा, योगासन, ग्रुप डिस्कशन, प्रेक्षाध्यान, चित्रकला, तनाव शैथिल्य हेतु अभ्यासिकाएं, संवेग नियंत्रण, सामुदायिक गायन अभ्यास, बाल कलाकारों व स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या, ज्ञानात्मक पक्ष से सम्बन्धित प्रवृत्तियां, सर्जनात्मक लेखन, साक्षात्कार लेखन, मूकाभिनय, नेतृत्व गुण विकास पक्ष आदि के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी।
फत्तावत ने बताया कि पहले दिन इन्द्रिय प्रशिक्षण के लिए अभ्यासिकाएं होंगी। इसके बाद विशिष्ट व्यक्ति के साथ अंतः क्रिया होगी। शाम को सामुदायिक गान का अभ्यास किया जाएगा। फत्तावत ने बताया कि समस्त छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं की भोजन, आवास व्यवस्था स्कूल की ओर से की जाएगी।