उदयपुर। राष्ट्रसंत पुलक सागर महाराज के 46 वें अवतरण दिवस पर आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृख्ंाला के अंतिम दिन आज पुलक जनचेतना मंच एवं महिला मंच के संयुक्त तत्वावधान में पुलक मंच उदयपुर मुख्य व ईलाइट शाखा द्वारा पहली बार नई पहल करते हुए शहर के सभी दिगम्बर जैन मन्दिर के 35 पुजारियों का सर्वऋतु विलास स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर में आयोजित एक समारोह में सम्मान किया गया।
मंच के प्रवक्ता विनोद कण्ठालिया ने बताया कि मण्डी की नाल, अशेाकनगर, बड़ा बाजार, आयड़, पहाड़ा, चित्रकूटनगर, बाहुबली विहार सहित सभी दिगम्बर जैन मन्दिर के पुजारियों का तिलक लगाकर व उपरना ओढ़ाकरसममान किया गया। यह पहल पहली प्रारम्भ की गई है। समारेाह की अध्यक्षता शान्तिलाल भोजन ने की जबकि मुख्य अतिथि श्रीपाल धर्मावत एवं विशिष्ठ अतिथि गेंदालाल जैन, राजेश बी. शाह, पुलक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फांदोत थे।
इस अवसर पर फांदोत ने बताया कि समारोह में सभी पुजारियों को अन्न भी वितरण किया गया। अन्न वितरण एवं पुजारियों का सम्मान राष्ट्रसंत पुलक सागर महाराज की प्रेरणा से पूरे भारत वर्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रथम दिन रक्तदान करने वाले 15 रक्तदाताओं का राष्ट्रीय संयोजक अशोक गंगवाल द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में ईलाइट शाखा की अध्यक्ष मीनू जैन, मुख्य शाखा अध्यक्ष सुशील चित्तौड़ा,शहर अध्यक्ष राजेश जैन, यूनिवरसिटी शाखा अंजना गंगवाल भी मौजूद थी।
समारोह में अन्नदान में अशोक चित्तौड़ा, पन्नालाल बोहरा, मनोहरलाल हाथी, लोकेश लोलावत, संदीप डागरिया, रमेश सलावत, चन्द्रशेखर चित्तौड़ा, पवन, विनोद मावावत, अशोक डवारा व सतीश जैन का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अनिल हाथी व शाखा अध्यक्ष वंदना लोलावत ने किया।
प्याऊ का हुआ उद्घाटन-यूनिवसिटी शाखा अध्यक्ष अंजना गंगवाल ने बताया कि शाखा के सभी सदस्याओं द्वारा अशोकनगर रोड़ नं. 10 स्थित शंातिनाथ मंदिर में देव शास्त्र गुरू पूजा की गई। इस अवसर पर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं क्षेत्रीय पार्षद रेखा माली द्वारा गर्मी के मौसम में प्याऊ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मंच की महामंत्री अर्चना चित्तौड़ा,कमला चित्तौड़ा, अंजना मुसलिया, रानी फांदोत,निर्मला सोनी,गिरिजा चित्तौड़ा मौजूद थी।