देश भर से जुटेंगे एक हजार से अधिक किशोर
उदयपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में उदयपुर तेरापंथ युवक परिषद की ओर से किशोर मंडल का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार से अणुव्रत चौक स्थित बिजौलिया हाउस तेरापंथ भवन में आरंभ होगा।
तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर के अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने बताया कि अधिवेशन में देश के कोने-कोने से एक हजार से अधिक किशोर हिस्सा लेंगे। रविवार सुबह 10 बजे ध्वजारोहण होगा। ध्वजारोहण अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष बी. सी. भलावत करेंगे। उसके बाद पहले सत्र में डिजीटल इंडिया पर देश के ख्यातनाम मोटीवेशनल स्पीकर राहुल त्यागी अपनी बात रखेंगे। तेरापंथ दर्शन पर जिनेन्द्र कोठारी अपने विचार व्यक्त करेंगे। दोपहर बाद जस्ट ए मिनट कार्यक्रम होगा।
सिंघवी ने बताया कि अधिवेशन का औपचारिक उद्घाटन शाम 7 बजे होगा। मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया होंगे। अध्यक्षता अभातेयुप के अध्यक्ष बी. सी. भलावत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पेसिफिक यूनिवर्सिटी के सचिव राहुल अग्रवाल, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, अभातेयुप के महामंत्री विमल कटारिया तथा किशोर मंडल प्रभारी श्रेयांस कोठारी शिरकत करेंगे।
परिषद के मंत्री अजीत छाजेड़ ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन 16 मई को सुबह 7 बजे फतहसागर की पाल पर नशामुक्ति के लिए दौड़ का आयोजन किया जाएगा। दोपहर में लेट्स कनेक्ट विषय पर दक्षिण भारत के स्पीकर राकेश खटेड़ किशोर और युवाओं को मोटीवेट करेंगे। समापन रविवार शाम तेरापंथ भवन में ही होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी होंगे। अध्यक्षता भारतीय जैन संघटना के महामंत्री राजेन्द्र लुंकड़ करेंगे। तीसरे दिन 17 मई को सभी को उदयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कराया जाएगा। बाहर से आने वाले सभी किशोर एवं अतिथियों को ठहराने की व्यवस्था महाप्रज्ञ विहार एवं महिला अहिंसा प्रशिक्षण केन्द्र में की गई है।